Read in App


• Tue, 5 Mar 2024 5:54 pm IST


अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर सड़को पर लोग , लोगों और पुलिस बीच जमकर तू-तू मैं-मैं


अंकिता भंडारी हत्याकांड के खिलाफ अंकिता के परिजनों द्वारा किया जा रहा आंदोलन अब उग्र रूप लेने जा रहा है. दरअसल वीआईपी की गिरफ्तारी, तत्कालीन एसडीएम और यमकेश्वर विधायक पर कार्रवाई की मांग को लेकर आज बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और सरकार का पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी की. साथ ही कुछ लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया. जिससे हाईवे पर कुछ देर तक वाहनों के पहिए थमे रहे.

 बता दें कि धरने पर बैठे लोगों और पुलिस बीच जमकर तू-तू मैं-मैं भी हुई. इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र, सामाजिक कार्यकर्ता और कांग्रेस कार्यकर्ता सहित अंकिता के परिजन मौजूद रहे. अंकिता के पिता ने कहा कि सरकार अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने वाले लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसा रही है. हाल ही में अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने में सहयोग कर रहे पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष नेगी को पुलिस ने एसटीएसी केस में गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के बाद भी ये आंदोलन जारी रहेगा.