Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 15 Nov 2021 8:00 am IST


पैराग्लाइडरों ने साहस और हुनर का किया प्रदर्शन


स्वर्णिम विजय वर्ष (1971 युद्ध विजय की 50वीं वर्षगांठ) के उपलक्ष्य में मालदेवता में आयोजित तीन दिवसीय बीएसएफ पैराग्लाइडिंग महोत्सव शनिवार को संपन्न हो गया। इस दौरान बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) व निजी पैराग्लाइडर व पैरामोटर पायलटों ने साहस व हुनर का जमकर प्रदर्शन किया। लोग भी हैरतअंगेज करतब देखकर खासे रोमांचित हुए।

पैराग्लाइडिंग महोत्सव गुरुवार को बीएसएफ इंस्टीट्यूट आफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग, डोईवाला एवं उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में शुरू किया गया था। कार्यक्रम के समापन अवसर पर बीएसएफ इंस्टीट्यूट आफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग के कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने पैराग्लाइडर व पैरामोटर पायलटों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बीएसएफ साहसिक खेलों के माध्यम से वर्ष 1971 युद्ध की वीर गाथा और वीर सैनिकों के बलिदान को आम नागरिकों, खासकर युवा पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए संकल्पित है।