Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Jun 2022 11:38 am IST


आज कुमाऊं मंडल में हो सकती है झमाझम बारिश, रहिए सतर्क


उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. जहां एक ओर प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश होने से मौसम सामान्य बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर मैदानी क्षेत्रों में गर्मी की तपिश बरकरार है. इस बीच मौसम विभाग ने आज कुमाऊं मंडल के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है. जिससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिल सकती है. देश भर के साथ ही उत्तराखंड में भी जून के महीने में गर्मी अपना तेवर दिखा रही है. वहीं, भीषण गर्मी और बढ़ते पारे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इस बीच मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कुमाऊं मंडल के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. वहीं बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश में कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. वहीं मौसम विभाग ने राज्य के अन्य भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है.