Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 28 Sep 2024 2:30 pm IST


बुजुर्ग बीमार को डंडी कंडी के सहारे पहुंचाया अस्पताल, ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों को सुनाई खरी-खोटी


श्रीनगर: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर अक्सर शिकायतें आती रहती हैं. इस बार देहरादून जिले से सटे टिहरी जिले के देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर बेचैन करने वाली है. यहां एक बुजुर्ग बीमार हुए तो उनको अस्पताल पहुंचाने के लिए सड़क नहीं थी. ऐसे में गांव के युवा उन्हें डंडी कंडी से अस्पताल ले गए. लेकिन इस दौरान युवाओं का आक्रोश और दर्द सोचने को मजबूर कर रहा था. स्थानीय ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के अलावा जनप्रतिनिधियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. ग्रामीणों का कहना है कि वो लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनके गांव तक एक अदद सड़क तक नहीं बन पाई है.