Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 30 Dec 2022 4:41 pm IST


उत्तराखंड में बर्फबारी के साथ नए साल का आगाज, औली और चोपता में खिले पर्यटकों के चेहरे


चमोली/रुद्रप्रयाग: औली में देर रात हिमपात हुआ है. जिससे यहां नए साल का जश्न मनाने पहुंचे पर्यटकों और पर्यटन से जुड़े कारोबरियो के भी चहरे खिल गए हैं. नए साल का जश्न मनाने के लिये बड़ी संख्या में पर्यटक औली पहुंचे हैं. देर रात हुई जोरदार बर्फबारी के बाद औली का नजारा बेहद ही शानदार हो गया है. यहां चारों ओर बर्फ की सफेद चादर लिपटी हुई है.मौसम विभाग ने आज और कल औली सहित उंचाई वाले ईलाकों मे बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया था, जो सही साबित होते दिख रहा है. औली में नए साल के जश्न को लेकर सभी होटल फुल हो चुके हैं. अभी भी पर्यटकों का औली पहुंचने का सिलसिला जारी है. स्थानीय लोगों ने औली में टैंट लगाये गए हैं. जिन्हे पर्यटक खूब पसंद कर रहे हैं. होटल कारोबारियों का कहना है औली में देर रात हुई बर्फबारी सीजन के लिए शुभसंकेत हैं.सुबह से ही देश के अलग अलग हिस्सों से पर्यटकों के फोन कॉल और आनलाईंन बुकिंगें आ रही हैं. जिससे वे काफी खुश है.विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में भी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. लंबे इंतजार के बाद केदारनगरी ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. धाम में हुई बर्फबारी के बाद द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य भी रूक गये हैं.