Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 29 Apr 2023 3:00 pm IST

नेशनल

मन की बात कार्यक्रम पर आईआईएमसी ने कराया सर्वे, कहा- भारत का भारत से परिचय कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई...


पीएम नरेंद्र मोदी के शुरू किए गए ‘मन की बात’ का कार्यक्रम पर एक सर्वे किया गया। सर्वे में खुलासा हुआ है कि, इस कार्यक्रम ने भारत का भारत से परिचय कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 

भारतीय जन संचार संस्थान यानि आईआईएमसी की तरफ से जारी सर्वेक्षण के मुताबिक, 76 फीसदी भारतीय मीडियाकर्मियों ने माना है कि, पीएम के रेडियो कार्यक्रम ने भारत का भारत से परिचय कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वहीं, करीब 75 फीसदी लोगों का कहना है कि 'मन की बात' एक ऐसे मंच के रूप में सामने आया है, जहां लोगों का ऐसे व्यक्तियों से परिचय कराया जाता है, जो जनसामान्य के जीवन में सार्थक बदलाव लाने के लिए निस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं।

आईआईएमसी ने इस साल 12 से 25 अप्रैल तक सर्वे किया जिसमें देशभर के 116 अकादमिक संस्थानों, विश्वविद्यालयों और मीडिया समूहों के कुल 890 पत्रकारों, मीडिया शिक्षकों, मीडिया शोधार्थियों और जनसंचार के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस सर्वे में 18 से 25 साल की उम्र के करीब 326 महिलाएं और 564 पुरुष शामिल थे।