Read in App

Rajesh Sharma
• Thu, 19 Aug 2021 7:30 am IST


भक्तों को अमोघ फल प्रदान करती है शिव आराधना-आचार्य स्वामी कैलाशानंद गिरी


हरिद्वार। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा है कि श्रावण मास में कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर में विराजमान रहकर सृष्टि का संचालन करने वाले जगत के पालनहार भगवान शिव अपने भक्तों का संरक्षण कर उन्हें मनोवांछित फल प्रदान करते हैं। नीलधारा तट स्थित श्री दक्षिण काली मंदिर में श्रावण मास के पावन अवसर पर श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि भगवान शिव की आराधना साधक को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती है।  मां भगवती दयालु एवं कृपालु हैं। जो भक्तों की सूक्ष्म आराधना से ही प्रसन्न हो जाती है और उनके सभी कष्ट हरकर उन्हें सुख समृद्धि प्रदान करती है। इस अवसर पर अवंतिकानंद ब्रह्मचारी, आचार्य पवनदत्त मिश्र, पंडित प्रमोद पाण्डे, लाल बाबा, कृष्णानंद ब्रह्मचारी, बालमुकुंदानंद ब्रह्मचारी आदि मौजूद रहे।