Read in App


• Sat, 10 Jul 2021 7:48 am IST


बैकलॉग के पदों पर नियुक्ति के लिए आंदोलन शुरू


जिला मुख्यालय पौड़ी में बैकलॉग की नियुक्ति को लेकर प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। समिति का कहना है कि प्रदेश सरकार लगातार अनुसूचित जाति-जनजाति की उपेक्षा कर रही है। राज्य गठन को 21 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन आज तक बैकलॉग के पदों पर कोई भर्ती प्रक्रिया तक शुरू नहीं की गई है। शुक्रवार को बाबा साहेब मूर्ति स्थल पर प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति के कार्यकारी अध्यक्ष हीरा लाल टम्टा के नेतृत्व में पदाधिकारियों व सदस्यों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया। समिति के कार्यकारी अध्यक्ष हीरा लाल टम्टा ने कहा कि उत्तराखंड में बैकलॉग के हजारों पद विभागों में रिक्त पड़े हुए हैं, लेकिन प्रदेश सरकार इन पदों पर नियुक्ति को लेकर बिल्कुल भी गंभीरता नहीं दिखा रही है।