Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 29 Mar 2022 10:50 am IST


मां पूर्णागिरी के दर्शन को लग रहा है भक्तों का तांता


चम्पावत:मां पूर्णागिरी मेले में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। बीते दो दिनों में चहल पहल रहने के बाद श्रद्धालुओं संख्या में गिरावट आ गई है। हजारों श्रद्धालुओं ने सोमवार को माता के चरणों में शीश नवाया। माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को घंटों इंतजार करना पड़ा। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए पुलिस फोर्स जगह-जगह तैनात कियाा गया है। वहीं मेला संचालन समिति ने श्रद्धालुओं की सहायता के लिए तीन यात्री सहायता केंद्र बूम, ठुलीगाड़ और भैरव मंदिर में बनाए हैं। इन केंद्रों पर एक महिला और एक पुरुष स्वयंसेवक की तैनाती की गई है। जो श्रद्धालुओं की समस्याओं को सुनेंगे और उनका समाधान करने का प्रयास करेंगे। सहायता केंद्रों में शिकायत प्रकोष्ठ भी लगाए हैं जिसके माध्यम से श्रद्धालु अपनी शिकायतें मेला संचालन समिति तक पहुंचा सकते हैं। मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी ने बताया कि श्रद्धालुओं में माता के प्रति बड़ी आस्था है। जिस कारण दूर-दूर से माता के दर्शन को लोग पहुंच रहे हैं। कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं।