Read in App


• Sat, 29 May 2021 9:32 pm IST


सेवा ने वैक्सीनेशन कैंप लगवा कर की जनता की सेवा


हरिद्वार। सोशल इन लाइटनिंग वेलफेयर एसोसिएशन (सेवा) द्वारा सेवा समिति भवन में निःशुल्क कोविड आरटीपीसीआर जांच और 45 प्लस वालों के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन पूर्व मेयर मनोज गर्ग के सहयोग से किया गया। कैंप में लोगों ने बढ़-चढ़कर वैक्सीन लगवाई और कोरोना की आरटीपीसीआर जांच कराई। सोशल इन लाइटनिंग वेलफेयर एसोसिएशन (सेवा) के सदस्य सुयश अग्रवाल ने कहा कि कोरोना को मात देने के लिए सभी वैक्सीन अवश्य लगवायें। कोरोना को हराने में वैक्सीन कारगर साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि शरीर में कोरोना से संबंधित लक्षण दिखने पर जांच करानी चाहिए। ताकि समय रहते उपचार कर स्वस्थ्य हो सकें। उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सीन और आरटीपीसीआर जांच के लिए अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। जागरुकता के कारण लोग वैक्सीन का टीका लगवाने और कोरोना टेस्ट कराने से घबरा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कैंप में 45 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई है। जब 40 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई है। ये अभियान लगातार जारी रहेगा। सुयश अग्रवाल ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार कोरोना को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है। सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण को रोकने में सभी को अपनी सहभागिता निभानी होगी। इस अवसर पर दीपक शर्मा, राजीव शर्मा, रवि मित्तल, हिमांशु अग्रवाल, प्रदीप बृजवासी, यस लालवानी, संदीप अग्रवाल, महेश दास अग्रवाल, संजय नारंग, प्रेम अरोड़ा, वेद अरोड़ा, प्रशांत मेहता, विक्की गुलाटी, रवि शुक्ला, पवन कुमार, सुरेंद्र जैन, मेहुल सिंघल, दीपक कुमार, यसपाल पंजवानी, दीपक कपूर, योगेश अरोड़ा, राजेश अग्रवाल, अनुज गोयल आदि उपस्थित रहे।