Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 18 Sep 2023 5:50 pm IST


जानिए उत्तराखंड जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक समिति की बैठक में क्या रहा खास ?


उत्तरकाशी। जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापकों ने सरकार से उन्हें तीसरी पदोन्नति देने की मांग की है। उन्होंने शीघ्र मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
उत्तराखंड जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक समिति की बैठक में प्रधानाध्यापकों ने लंबित समस्याओं पर चर्चा की। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर नारायण मिश्रा ने कहा कि पूर्व में जूनियर हाईस्कूल में कार्यरत प्रधानाध्यापकों की तीसरी पदोन्नति सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी व क्षेत्रीय प्रति उप विद्यालय निरीक्षक पद पर की जाती थी जिसे राजकीयकरण के बाद बंद कर दिया गया है।वर्तमान में उप शिक्षाधिकारियों के कई पद रिक्त हैं। संगठन ने प्रारंभिक शिक्षा नियमावली में संशोधन कर कर जूनियर हाईस्कूल में कार्यरत प्रधानाध्यापकों को तीसरी पदोन्नति देने, न्याय पंचायत स्तर पर एक 5400 ग्रेड वेतन का पद सृजित करने, मॉडल स्कूलों में वरिष्ठ प्रधानाध्यापक का पद सृजित तथा प्रधानाध्यापकों को डायट प्रवक्ता पद पर समायोजित करने की मांग मांग उठाई। इस मौके पर सुंदर नारायण मिश्रा, निर्माला वर्मा, त्रिवेंद्र तीर्थराज राणा, रघुवीर सिंह तोमर, चैन सिंह चौहान, दशरथ, रघुवीर सिंह आदि मौजूद रहे।