Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 2 Apr 2022 1:00 pm IST


दून लिटरेचर फेस्टिवल का चौथा संस्करण: तुषार कपूर ने अपनी किताब 'Bachelor Dad' पर की चर्चा


 राजधानी देहरादून में तीन दिवसीय लिटरेचर फेस्टिवल के चौथे संस्करण का आज दूसरा दिन है. इस लिटरेचर फेस्टिवल में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के अलावा बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर, डीएलएफ संस्थापक सम्रान्त विरमानी, लोक गायिका मालिनी अवस्थी, फिल्म निर्देशक वरुण गुप्ता, जीएम हयात हरकरन सिंह और बिग बैंग के सुदीप मुखर्जी समेत तमाम जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं. इस लिटरेचर फेस्टिवल का शुभारंभ हयात रीजेंसी होटल में किया गया है। लिटरेचर फेस्टिवल के पहले दिन कला क्षेत्र से जुड़े अनीशा खंडूजा, अमराई, मोथिका सुब्रमण्यम, आलोक लाल और मानस लाल द्वारा कलाकृतियों और फोटोग्राफी की प्रदर्शनी की गई. कार्यक्रम की शुरुआत बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता और फिल्म निर्माता तुषार कपूर द्वारा लिखी अपनी नवीनतम पुस्तक 'Bachelor Dad' के एक दिलचस्प सत्र के साथ हुई. इस पुस्तक के वार्तालाप सत्र में उनके साथ जानी-मानी प्रकाशक मिली अश्वर्या मौजूद रहीं.