Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 30 Mar 2023 12:00 pm IST


जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के भ्रमण पर निकले विदेशी महमान


रामनगर (उत्तराखंड): जी 20 समिट में पहुंचे 58 डेलीगेट आज तीसरे दिन विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी पर्यटन ज़ोन में भ्रमण पर निकले. भ्रमण के दौरान विदेशी मेहमान काफी खुश और उत्साहित दिखाई दिए. इस दौरान कॉर्बेट प्रशासन ने उनका एंट्री गेट पर कुमाऊंनी वेशभूषा के साथ टीका लगाकर शानदार स्वागत किया. पुलिस प्रशासन की टीम मेहमानों को सुरक्षा के बीच रिसॉर्ट्स से बिजरानी गेट तक ले गई. इसके बाद पूरी सुरक्षा के बीच उनकी बिजरानी ज़ोन में एंट्री हुई. वहीं कॉर्बेट पार्क में एंट्री होते हुए विदेशी मेहमान काफी खुश दिखाई दिए. डेलीगेट्स पार्क के अंदर जाने और वन्य जीवों का दीदार करने के लिए काफी उत्साहित दिखाई दिए. बता दें कि बिजरानी जोन में 38 विदेशी डेलीगेट्स के साथ ही 20 भारतीय वैज्ञानिकों ने प्रवेश किया. वहीं मौके पर मौजूद प्रमुख वन संरक्षक समीर सिन्हा ने बताया कि कॉर्बेट पार्क के बिजरानी एंट्री गेट पर महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में मेहमानों का स्वागत किया. उन्होंने बताया कि जब डेलीगेट्स जंगल का भ्रमण कर वापस बिजरानी परिसर में आएंगे तो हमारे द्वारा टाइगर के जीवन पर दुर्लभ चित्र अवलोकन के लिए रखे गए हैं.