Read in App


• Wed, 7 Jul 2021 8:32 pm IST


जनता की समस्याओं को नजरअंदाज कर सीएम बदलने में जुटी भाजपा ...फुरकान


हरिद्वार। एक और जहां कांग्रेस जनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ रानीपुर मोड़ पर प्रदर्शन किया वहीं दूसरी ओर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री फुरकान अली के नेतृत्व में भी कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।  प्रदर्शन के दौरान फुरकान अली एडवोकेट ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार जनता की समस्याएं दूर करने के बजाए केवल मुख्यमंत्री बदलने में लगी हुई है। महंगाई, बेरोजगारी से जूझ रही प्रदेश की जनता त्राहि त्राहि कर रही है। आसमान छू रही महंगाई के चलते आम आदमी के लिए जीवन यापन करना दूभर हो गया है। प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति बेहद लचर है। कोरोना काल में लोगों को उचित इलाज तक नहीं मिल पाया। जनता से किए वादों को पूरा करने में राज्य की डबल इंजन सरकार पूरी तरह विफल रही है।

पूर्व जिला महामंत्री इरफान अली ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने घोषणा पत्र में सुशासन का वायदा किया था। लेकिन डबल इंजन सरकार बनने के बाद प्रदेश मे भ्रष्टाचार बढ़ा है। कुंभ मेले में हुआ कोरोना टेस्ट घोटाला इसका जीवन्त उदाहरण है। कोरोना टेस्ट घोटाले की गहनता से जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। तसलीम कुरैशी ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को रोकने में भी सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। प्रदर्शन करने वालों में तस्लीम कुरैशी, शाहनवाज कुरैशी, रईस अब्बासी, जावेद सलमानी, आफाक अली, आरिफ अली, वसीम, अकरम, सिकन्दर अली, शादाब अली, इरफान अब्बासी, जाहिद, नौशाद अली, अब्दुल वसी, अकील अहमद, शहजाद अन्सारी, शहबाज अली, आजम अली, इन्तियाज अली, जाबिर अली, इरफान शाह, फुरकान अंसरी, निसार अहमद, राजकुमार, फहीम शेख, प्रमोद कुमार, सगीर अहमद, आरिफ अंसारी, खालिद अंसारी, शकील अहमद, ताहिर कुरैशी, राव मुर्तजा, खालिद अहमद, आशिक अन्सारी, गालिब अन्सारी आदि शामिल रहे।