Read in App


• Sat, 27 Mar 2021 11:51 am IST


दूध में मिलावट होने के चलते खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मैदान में उतरी


दूध में मिलावट पकड़ने को खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस की टीम आधी रात को मैदान में उतरी। पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग की मदद से आशारोड़ी चेकपोस्ट पर राज्य के बाहर से आ रहे दूध की मौके पर जांच की गई। इसके अलावा दूध, पनीर और अन्य दुग्ध उत्पाद के आठ सैंपल लिए गए।

क्या रही असल वजह 

दून में रोजाना करीब साढ़े तीन लाख लीटर दूध की खपत होती है। इसमें एक-सवा लाख लीटर दूध उप्र के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व मेरठ और उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से दून पहुंचता है। जिसमें मिलावट का ज्यादा अंदेशा रहता है। इसी को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग के जिला अभिहित अधिकारी गणोश चंद्र कंडवाल, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह, योगेंद्र पांडेय और संजय तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित गुरुवार रात लगभग दो बजे विभागीय टीम क्लेमेनटाउन थाने की पुलिस और पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग के सदस्यों को साथ लेकर उत्तर प्रदेश की सीमा पर आशारोड़ी पहुंची। टीम ने सहारनपुर की तरफ से आने वाले लोडर वाहनों को रोककर जांच शुरू की। इनमें ज्यादातर वाहनों में दूध, पनीर और मावा देहरादून लाया जा रहा था। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिलावट की आशंका पर दूध और दूध से बने खाद्य उत्पादों के आठ नमूने लिए। टीम के अधिकारियों ने बताया कि होली पर दूध, मावा, पनीर और अन्य दुग्ध उत्पादों की अधिक खपत के कारण मिलावट की आशंका ज्यादा रहती है।