Read in App


• Wed, 14 Jul 2021 4:30 pm IST


खटीमा में मालिकाना हक समेत कई मांगों पर किसान लामबंद


भूमि पर मालिकाना हक समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन लामबंद हो गई है। इसको लेकर किसानों ने तहसील में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में अविलंब मांगों का निस्तारण किए जाने की मांग की गई है। मंडी समिति के सभागार में मंगलवार को यूनियन से जुड़े किसानों की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सीमांत का यह क्षेत्र मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का गृह क्षेत्र है। इसलिए लोगों की अपेक्षा उनसे बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि भूमि का जो मामला सालों से विचाराधीन है, उसका तुरंत निस्तारण किया जाए। विभिन्न श्रेणी की कृषि भूमि, जिस पर किसान काबिज हो, उन्हें मालिकाना हक दिया जाए। हक मिलने से किसानों को खाद, बीज लेने एवं फसल बेचने में दिक्कत नहीं होगी। किसानों को टयूबवेल की बिजली व निश्शुल्क कनेक्शन सहित कार्ड बनाकर डीजल भी सब्सिडी पर देने की मांग की गई। अन्य मांगों में जंगल किनारे बसे गांवों के किनारे तारबाड़ करने, बरसाती नालों से किसानों की फसल की सुरक्षा आदि शामिल हैं। बाद में किसानों ने तहसील पहुंच मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी दिनेश चंद्र जोशी को सौंपा। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष गुरुसेवक सिंह, हरप्रीत सिंह, जसविंदर सिंह, बलजीत सिंह, राकेश सिंह, गुरदेव सिंह, सुधीर कुमार, गुरविंदर सिंह, प्रीतपाल सिंह, सतनाम सिंह आदि मौजूद थे।