Read in App


• Tue, 20 Apr 2021 11:03 am IST


कर्मचारियों ने किए भौतिक उपस्थिति के समस्त कार्यक्रम स्थगित


पौड़ी-राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए भौतिक उपस्थिति के समस्त कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। मोर्चा का कहना है कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर स्थिति सामान्य नहीं होने तक समस्त भौतिक उपस्थिति वाले कार्यक्रम स्थगित रहेंगे। परिस्थितियों में सकारात्मक बदलाव आने के बाद ही आंदोलन को लेकर आगामी निर्णय लिया जाएगा।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड की ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर मोर्चा के प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि अभी समय व स्थितियां दोनो गंभीर हैं, सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारी अपनी जान दांव पर लगाकर पुन: अपने कर्तव्य निभाने चल पड़े हैं। सरकार को कम से कम हमारे भविष्य को सुरक्षित करने पर विचार करना चाहिए। पुरानी पेंशन को बहाल करना ही कोरोना से लड़ रहे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा सकता है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीसी पसबोला ने कहा कि संयुक्त मोर्चा ने पिछले एक साल से सरकार को एहसास कराया है कि यह मसला कितना महत्वपूर्ण है। पुरानी पेंशन ही एकमात्र सामाजिक सुरक्षा है, जो कर्मचारी को कोरोना से निरंतर इस लड़ाई को लड़ने में मनोबल बढ़ाने का काम करेगी। कुमाऊं मंडल के अध्यक्ष कपिल पांडे ने कहा कि हल्द्वानी में आगामी 25 अप्रैल को प्रस्तावित आक्रोश रैली थी, लेकिन अब सामूहिक निर्णय के बाद रैली को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में जनपद हरिद्वार से रक्षा रतूड़ी, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष योगिता पंत, नरेश भट्ट, छत्रपति पांडेय, पंकज बधानी, डा. योगेश रुवाली आदि मौजूद रहे।