Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 14 Mar 2023 5:48 pm IST


गंगा घाट पर युवतियों के डांस की वीडियो का मामला गरमाया, तीर्थ पुरोहितों में नाराजगी


हरिद्वार : धर्मनगरी हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी पर दो युवतियों की रील्स वायरल होने के बाद तीर्थ पुरोहितों ने नाराजगी व्यक्त की है। धार्मिक मर्यादाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप तीर्थ पुरोहितों द्वारा लगाया है। इस संबंध में श्री गंगा सभ के पदाधिकारियों ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। दरअसल हर की पौड़ी पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा रील्स बनाने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अभी हाल ही में दो युवतियों द्वारा फिल्मी गानों रील्स बनाया गया और ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद तीर्थ पुरोहितों ने इस पर सख्त नाराजगी व्यक्त की और आरोप लगाया कि ऐसे लोग धार्मिक मर्यादाओं को ठेस पहुंचा रहें है। लिहाजा श्री गंगा सभा के द्वारा हरिद्वार पुलिस को लिखित तहरीर देकर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।युवतियों का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भी इसका संज्ञान ले लिया है। हरिद्वार पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर युवतियों की पहचान करने में जुट गई है। हरिद्वार के एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की बात कही और लोगों से धार्मिक स्थलों पर ऐसी वीडियो न बनाने की अपील की है जिससे धार्मिक मर्यादाओं को ठेस पहुंचे।