Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 16 Jun 2022 4:06 pm IST


सुखीढांग समेत कई गांवों में गहराया पेयजल संकट


चंपावत: राष्ट्रीय-राजमार्ग से लगे सुखीढांग समेत आसपास के कई गांव में पेयजल संकट गहराया हुआ है। पंपिंग योजना से भी पानी की पर्याप्त मात्रा में पूर्ति नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि एक साल से क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को विभाग ने अब तक नहीं जोड़ा।ग्रामीण शंकर दत्त जोशी ने बताया कि पिछले साल बरसाती सीजन में सूखीढांग बाजार की मुख्य पाइप लाइन कई जगह क्षतिग्रस्त हो गई थी। उसके बाद रही सही कसर अक्तूबर में आई भीषण आपदा ने पूरी कर दी। विभाग से कई बार क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को दुरुस्त करने की मांग की गई, मगर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। ग्रामीण महेश चंद्र चौड़ाकोटी, प्रकाश चंद्र, नीरज, संजय, योगेश बिष्ट, कैं. बीसी जोशी, राजेंद्र सिंह, राजेंद्र चौड़ाकोटी ने बताया कि श्यामलाताल पंपिंग योजना से भी सुबह आधा घंटा ही घरों में पानी आ रहा है। जिसमें मुश्किल से तीन से चार बर्तन पानी उन्हें मिल पाता है। कहा कि श्यामलाताल आ रहे पर्यटकों को भीषण गर्मी में पानी के लिए जूझना पड़ रहा है।