Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 27 Aug 2023 12:58 pm IST


कोटद्वार में बाढ़ प्रभावित कार्यों का जल्द होगा निर्माण


पौड़ी:योजना रंग लाई तो कोटद्वार में भारी बारिश से हुए नुकसान की भरपाई को लेकर जल्द ही सरकारी मशीनरी कार्य करना शुरू कर देगी. स्थानीय विधायक और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने इस संबंध में लोक निर्माण व सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज को क्षतिग्रस्त योजनाओं की पत्रावली सौंपी है. जिसमें विधायक खंडूड़ी ने कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत लघु निर्माण व राज्य सेक्टर के अन्तर्गत नवीनतम एसओआर के कार्य व योजनाओं के करीब दो दर्जन प्रस्ताव स्वीकृति के लिए सौंपे हैं.विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को कोटद्वार में बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी दी. कहा कि कोटद्वार में बाढ़ से पुल, पुलिए, सड़कें, तटबंध व नहरें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. जिससे जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. कहा कि इसके पुनर्निर्माण कार्य युद्धस्तर पर किए जाने चाहिए.इस मौके पर खंडूड़ी ने कहा कि बाढ़ का जल्द ही सर्वे करवाया जाएगा. इसके तुरंत बाद ही प्रभावितों को मुआवजा वितरित किया जाएगा. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष खंडूड़ी ने सतपाल महाराज को विभिन्न कार्यों और योजनाओं के 21 प्रस्ताव सौंपे.