Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 29 Apr 2022 5:05 pm IST


चारधाम यात्रा में सिक्स सिग्मा के 130 डॉक्टर देंगे सेवा


रुद्रप्रयाग: सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस टीम केदारनाथ धाम में मेडिकल सर्विस देने के लिए दिल्ली से रवाना हो गई है। केन्द्रीय पयर्टन राज्य मंत्री श्रीपद नायक ने दल को रवाना करते हुए कहा कि उच्च पर्वतीय इलाकों में मेडिकल सर्विस देने के लिए डॉ. प्रदीप भारद्वाज, डॉ. अनीता भारद्वाज और सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस टीम की सराहना की और उन्हें बधाई दी।इस मौके पर सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस के मेडिकल निदेशक डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर देश की एकमात्र ऐसी संस्था है जो हाई एल्टीट्यूड में फ्री मेडिकल सर्विस देती है, और किसी से भी किसी प्रकार का कोई डोनेशन नहीं लेती है। उन्होंने कहा कि सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सेवा कितनी भी ऊंचाई, किसी भी स्थान पर, हर समय, किसी भी मौसम में और किसी भी पहाड़ पर निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण से सेवा को तत्पर रहती है। डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि इस बार मेडिकल टीम यात्रा के दौरान ज्यादातर पॉर्टेबल मेडिकल इक्यूपमेंट का इस्तेमाल करेगी।