Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 13 Jul 2023 4:37 pm IST


अल्मोड़ा, बागेश्वर में चिकित्सकों ने किया प्रदर्शन


अल्मोड़ा। जिला और महिला अस्पताल के चिकित्सकों ने चमोली जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर (घाट) में तैनात चिकित्सक के साथ मारपीट के खिलाफ आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
बुधवार को अल्मोड़ा में चिकित्सक बांह में काला फीता बांधकर जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शन किया। कहा कि चमोली में एक चिकित्सक के साथ हुई मारपीट के बाद उन्हें भी डर सताने लगा है। यह घटना प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी प्रश्नचिन्ह है। उन्होंने कहा कि चिकित्सक पूरी ईमानदारी के साथ लोगों की सेवा करता है लेकिन इस घटना के बाद पूरे प्रदेश के चिकित्सक डरे हैं। उन्होंने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। वहीं बागेश्वर में भी चमोली जिले के सीएचसी घाट में कार्यरत चिकित्सक के साथ मारपीट मामले के विरोध में जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने प्रदर्शन किया। डॉक्टरों ने बृहस्पतिवार तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर ओपीडी के बहिष्कार की चेतावनी दी है।