Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 16 May 2023 10:55 am IST


YouTube से सिखा चोरी का पैंतरा, कारनामा सुनकर पुलिस हैरान


खटीमाः सितारगंज पुलिस ने तीन बाइक चोरों को दबोचा है. आरोपियों के पास से चोरी की 10 बाइक भी बरामद किया गया है. पुलिस की मानें तो आरोपियों ने यूट्यूब से लॉक तोड़ना सीखा, फिर सितारगंज क्षेत्र में बाइक उड़ाने लगे. वहीं, पुलिस ने तीनों बाइक चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.दरअसल, सितारगंज क्षेत्र में लगातार बाइक चोरियां हो रही थी. जिस पर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई. इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर दस बाइक के साथ तीन चोरों को सूखी नदी पर बने पुल के पास से धर दबोचा. एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि आरोपियों के पास बरामद 10 बाइक में से 5 के मालिकों की पहचान हो चुकी है. जिन्हें जल्द ही उनके मालिकों को सौंप दिया जाएगा. जबकि, 5 बाइकों की पहचान की जा रही है.वहीं, आरोपी चोरी की बाइक को उत्तर प्रदेश में बेचने की फिराक में थे. एसपी सिटी ने बताया कि तीनों बाइक चोरों ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि यूट्यूब के माध्यम से चोरी करने का तरीका सीखा था. कैसे बाइक की टूल्स के माध्यम से लॉक तोड़ी जाती है. इसकी जानकारी उन्होंने यूट्यूब पर देखा था. जिसके बाद उन्होंने चोरी करने शुरू की. एसपी सिटी मनोज कत्याल ने सभी लोगों से अपनी गाड़ियों को सुरक्षित स्थान पर पार्क करने और सही तरीके से लॉक लगाने की अपील की है.