Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 16 Sep 2024 5:27 pm IST


ऑल वेदर रोड कटिंग से जर्जर हुए मकान छोड़ने को मजबूर लोग, प्रभावित बोरसारी गांव की सुध नहीं ले रहा कोई


टिहरी : ऑल वेदर रोड से प्रभावित बोरसारी गांव की कोई सुध नहीं ले रहा है। ग्रामीणों को रोड कटिंग के कारण जर्जर स्थिति में पहुंचे मकानों को छोड़ना पड़ रहा है। प्रधान ने डीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि प्रभावित वर्ष 2020-2021 से मकानों को हुए नुकसान के मुआवजे की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

चंबा-धरासू राष्ट्रीय राजमार्ग पर वर्ष 2020 के दौरान ऑल वेदर रोड कटिंग का कार्य शुरू किया गया था। इस दौरान बोरगांव के बोरसारी नामे तोक के नीचे भी ऑल वेदर रोड की कटिंग की गई, जिससे रोड से करीब 100 मीटर ऊपर बसे गांव में लोगों के घरों में दरारें पड़ने लगी थी। शिकायत करने पर कार्यदायी संस्था ने गांव के नीचे ग्रामीणों की और जमीन लेकर सुरक्षा दीवार लगाई, लेकिन दीवार लगाने के बाद भी मकानों में पड़ी दरारें बढ़ती गई।

बेघर हुए ग्रामीण ऑल वेदर रोड के कारण जर्जर स्थिति में पहुंचे मकानों के मुआवजे की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी कोई सुुनवाई नहीं हो पाई है। गांव के प्रधान सुरेश सिंह राणा ने डीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि गांव का भूगर्भीय सर्वे कराया गया था, लेकिन अभी तक सर्वे रिपोर्ट नहीं दिखाई जा रही है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा दीवार लगाने के दौरान गांव का पैदल रास्ता भी क्षतिग्रस्त हो गया था। उसकी मरम्मत भी नहीं की गई है।