Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 7 Jul 2022 5:40 pm IST


निशुल्क स्वास्थ्य सेवा हेतु डायल करें हैल्पलाइन नम्बर 102


उत्तरकाशी : गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउण्ड हेतु घर से लाने ले जाने, प्रसव उपरान्त जच्चा बच्चा को घर तक छोड़ने की तथा 0-1 वर्ष तक के बीमार बच्चों को अस्पताल लाने ले जाने की निःशुल्क सुविधा हेतु हेल्पलाइन नं 102 तथा आकास्मिक एंबुलेंस सेवा हेतु 108 एवं स्वास्थ्य संबंधित जानकारी, सुझाव, शिकायत निवारण हेतु हेल्प लाइन नम्बर 104 जारी किया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. केएस चौहान ने बताया कि जिन पर फोन कर स्थानीय लोग स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।सीएमओ ने बताया कि उत्तराखड सरकार ने निःशुल्क जांच योजना के तहत् राज्य स्तर से चन्दन डायग्नोस्टिक सेंटर, देहरादून के मध्य अनुबंध किया गया है। जिसके तहत सभी राजकीय चिकित्सालयों में मुफ्त जांच योजना संचालित की जा रही है। जिला चिकित्सालय में उपलब्ध जांचों के अतिरिक्त बायोकैमिस्ट्री, हिमोटालॉजी, कैंसर मार्कर, विटामिन की जांचे, हार्मोन्स की जांचे, बायोप्सी, इम्युनोलोज एवं ट्यूमर मार्कर आदि जांच जिला चिकित्सालय में चंदन डायोग्नस्टिक के माध्यम से निःशुल्क उपलब्ध करायी जा रही हैं। जिनके लिए पहले लोगों को देहरादून एवं अन्य मैदानी शहरों में जाना पड़ता था।