चमोली- उत्तराखंड के चमोली जिले में नारायणबगड़ के पंती में पिंडर नदी में डूबे दो किशोरों में से एक का शव शुक्रवार को बरामद किया गया। जबकि गोताखोर, एसडीआरएफ और पुलिस के जवान दूसरे किशोर की खोज में नदी किनारे जुटे हैं। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।