Read in App


• Sat, 1 May 2021 4:46 pm IST


पिंडर नदी में डूबे एक किशोर का शव बरामद, दूसरे की तलाश में जुटी एसडीआएफ की टीम


चमोली- उत्तराखंड के चमोली जिले में नारायणबगड़ के पंती में पिंडर नदी में डूबे दो किशोरों में से एक का शव शुक्रवार को बरामद किया गया। जबकि गोताखोर, एसडीआरएफ और पुलिस के जवान दूसरे किशोर की खोज में नदी किनारे जुटे हैं। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।