Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 21 Sep 2022 12:30 pm IST

अपराध

अवैध उगाही पर SDM सख्त ! पिरान कलियर दरगाह में फर्जी खादिमों पर होगी कार्रवाई


हरिद्वार ( रुड़की ) : पिरान कलियर दरगाह में फर्जी खादिमों की जायरीनों से अवैध उगाही के मामले पर एसडीएम ने सख्त कदम उठाया है. रुड़की एसडीएम विजयनाथ शुक्ला ने दरगाह प्रबंधक को चिन्हित कर फर्जी खादिमों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. साथ ही उन्होंने दरगाह ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के लिए आईकार्ड जरूरी होने के बात भी कही है.बता दें मंगलवार को रुड़की एसडीएम विजयनाथ शुक्ला  ने उर्स मेले की व्यस्थाओं को लेकर दरगाह कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की. उन्होंने यहां चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया. साथ ही सभी कार्यों को समय रहते पूरा करने के निर्देश भी दिए. कुछ स्थानों से अतिक्रमण भी हटवाया. वहीं, दरगाह में फर्जी खादिम बनकर जायरीनों से अवैध उगाही करने वालों की शिकायत पर दरगाह प्रबंधक शफीक अहमद को कार्रवाई करने के निर्देश भी एसडीएम ने दिये.दरगाह प्रबंधक शफीक अहमद ने बताया दरगाह का खादिम बताकर जायरीनों से अवैध उगाही करने वालों के खिलाफ एसडीएम रुड़की ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.