कोरोना के दौरान उत्कृष्ट कार्यों के लिए दून को स्मार्ट सिटी इंडिया अवॉर्ड 2021 से सम्मानित किया गया है। दिल्ली में आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने इन पुरस्कारों का वितरण किया।
देश की 100 स्मार्ट सिटी में से दून का चुनाव हुआ है। स्मार्ट सिटी के सीईओ डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड के दौरान ई-हेल्थ प्रोजेक्ट के तहत किए जा रहे कार्यों के लिए यह पुरस्कार दिया गया है।