Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 16 Mar 2022 9:00 pm IST

मनोरंजन

बॉक्स ऑफिस पर फायर निकली 'द कश्मीर फाइल्स', 5 दिन में 50 करोड़ के पार पहुंची कमाई


'द कश्मीर फाइल्स' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़ता ही जा रहा है. फिल्म ने पांच दिनों में 50 करोड़ की उम्मीद से ज्यादा कमाई कर ली है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 3.5 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की थी. फिल्म की दिब-ब-दिन बढ़ती कमाई को देख ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. 'द कश्मीर फाइल्स' देश में इस वक्त बर्निंग इश्यू बन चुकी है, जिससे इसकी कमाई में रोजाना इजाफा हो रहा है. फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को देशभर के चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने फर्स्ट डे 3.55 करोड़, दूसरे दिन (12 मार्च) 8.50 करोड़ और तीसरे दिन (13 मार्च) 15.10 करोड़, चौथे दिन (14 मार्च) 15.05 करोड़ और पांचवें दिन (15 मार्च) को 18 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म की पांच दिनों में कुल कमाई 60.20 करोड़ रुपये आंकी गई है. बॉक्स ऑफिस पर अभी भी फिल्म की कमाई बढ़ती जा रही है.