धरती का स्वर्ग कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाकर विस्फोट किया है । आपको बता दें कि यह विस्फोट पजालपोरा बिजबेहाड़ा में हुआ है । वही धमाके को एलईडी (LED) ब्लास्ट बताया जा रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि धमाके से आसपास खड़ी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हालांकि इसमें जानमाल की कोई हानि नहीं हुई है । आज से ठीक 2 दिन पहले यानी 14 फरवरी को पुलवामा हमले की बरसी पर भी आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाने की कोशिश की थी । हालांकि वे इसमें कामयाब नहीं हो सके थे ।