अल्मोड़ा-शिक्षा समन्वय समिति की रैमजे इंटर कालेज में हुई बैठक में संगठन का अधिवेशन होली से पूर्व कराने पर सहमति बनी। वक्ताओं ने अल्मोड़ा को गैरसैंण मंडल में शामिल करने का विरोध किया गया और मांग की गई कि इसे पूर्ववत ही रखा जाए।
वक्ताओं ने कहा कि अल्मोड़ा पूर्व में कमिश्नरी रहा है। अब नए सृजित मंडल में अल्मोड़ा को शामिल करना जिले का अपमान है। पूर्व व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया गया।