Read in App


• Thu, 16 Jan 2025 5:35 pm IST


चेहरा की त्वचा के लिए वरदान है फिटकरी का पानी, यहां जानें फायदे...


स्किन के लिए फिटकरी काफी फायदेमंद मानी जाती है. आपको बता दें कि फिटकरी में एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण मौजूद होते हैं. ये स्किन की कई समस्याओं में काफी फायदेमंद मानी जाती है. सैलून में अक्सर पुरुषों के चेहरे पर शेव करने के बाद फिटकरी लगाई जाती है.लेकिन क्या आप फिटकरी के पानी से चेहरा धोने के फायदों के बारे में जानते हैं. फिटकरी के पानी से मुंह धोने से ग्लोइंग स्किन तो मिलती है. इसके साथ ही चेहरे के दाग-धब्बों और पिपंल जैसी दिक्कतों से छुटकारा मिलता है. आइए जानते हैं कि फिटकरी का पानी किस तरह इस्तेमाल करें.

झुर्रियों में फायदेमंद - फिटकरी का पानी चेहरे की झुर्रियों को कम करने के लिए भी फायदेमंद मानी जाती है. इससे फाइन लाइंस को भी कम करने में मदद मिलती है. फिटकरी का पानी स्किन को टाइट करने के लिए भी काफी लाभदायक है.

पिंपल्स और मुहांसों से छुटकारा - अगर आपको बार-बार पिंपल्स या एक्ने की समस्या हो रही हैं तो फिटकरी के पानी से मुंह धोना शुरू कर दें. इसमें एंटी-बैक्टीरियल प्रोपर्टी होती हैं, जो स्किन में होने वाले इंफेक्शन को रोकने का काम करते हैं. ये त्वचा से सूजन भी कम करती हैं.

ऑयली स्किन- जिन लोगों की स्किन ऑयली है, उन्हें फिटकरी के पानी से अपना चेहरा धोना चाहिए. ये स्किन से अतिरिक्त तेल के उत्पादन को कंट्रोल करने में मदद करता है. इसके साथ ही, ये ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. फिटकरी वाला पानी डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है.

रैशेज और जलन- फिटकरी के पानी से मुंह धोने से त्वचा पर जलन, रैशेज और खुजली की समस्या को आसानी से कम किया जा सकता है. इसमें एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं. ये स्किन को ठंडक और आराम पहुंचाने का काम करता है. इससे सूजन भी कम होती है.

अगर आप फिटकरी के पानी से मुंह धोने जा रहे हैं, इसे थोड़ी मात्रा में ही मिलाएं. इसके साथ ही, इसमें गुलाब जल को मिला सकते हैं.