चम्पावत। आरसेटी की ओर से छह दिवसीय बैंक सखी प्रशिक्षण का बुधवार को समापन किया गया। समापन पर प्रशिक्षणार्थियों का अंतिम मूल्यांकन कर प्रमाणपत्र दिए गए। इस मौके पर एनआरएलएम की समूहों से जुड़ी महिलाओं को बैंकिंग की जानकारी भी दी गई। आरसेटी निदेशक प्रांशु मैठाणी ने कहा कि बैंक सखी स्वरोजगार अपना कर आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकती हैं। प्रशिक्षणार्थियों का दो साल तक मार्गदर्शन किया जाएगा। प्रशिक्षण में बैंकिंग ऋण योजना, साइबर क्राइम, सामाजिक सुरक्षा स्कीम, समय प्रबंधन अदि की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में चारों ब्लॉक की 28 महिलाएं शामिल रहीं। कार्यकम में फेकल्टी प्रकाश चंद, विजय लडवाल, महेंद्र पटवा, छवि पांडेय, अमर नाथ ने सहयोग किया।