Read in App


• Sun, 23 May 2021 9:11 am IST


देसी शराब के कारोबारियों पर कार्रवाई करने की मांग


नैनीताल-ओखलकांडा ब्लॉक में ग्रामीण महिलाएं घर-घर पहुंचायी जा रही शराब से परेशान हो गई हैं। ब्लॉक के जोस्यूडा गांव में देसी शराब का कारोबार चल रहा है। जिससे पूरे क्षेत्र में अशांति का माहौल बना हुआ है। स्कूली छात्र एवं अन्य लोग नशे के शिकार हो रहे हैं और आए दिन घरों में लड़ाई-झगड़े के मामले सामने आ रहे हैं। गांव के किशन गिरी, जीत गोस्वामी, गोपेश गोस्वामी, कैलाश गोस्वामी, देवा गोस्वामी, पूरन गोस्वामी, वैभव गोस्वामी, पंकज गोस्वामी, उमेश, विनोद, कमल, राकेश, दीपक, दिनेश, जगदीश ने बताया कि पटवारी को इसकी सूचना दी गई थी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे थे। इसके बाद एक-दो दिन अंकुश लगा, फिर से हालात पहले जैसे हो गए। जिसकी जानकारी दोबारा पटवारी को दी गई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि नशे के कारोबारियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वह तहसील परिसर पर धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। तहसीलदार तान्या रजवार ने कहा कि अवैध शराब का कारोबार चलाने वालों को चिह्नित कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ऐसे लोगों की सूचना देने की अपील की है।