रामनगर: मोहान क्षेत्र में बीती रात बाइक के पीछे बैठे युवक की बाघ के हमले में हुई मौत के बाद ग्रामीणों में जबरदस्त रोष है. वन विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों के साथ पूर्व सीएम हरीश रावत ने नेशनल हाईवे 309 जाम कर दिया है. बताया जा रहा है कि वन विभाग अभी तक युवक का शव बरामद नहीं कर पाया है, सिर्फ एक हाथ बरामद हुआ है. वन विभाग की तीन टीमें लगातार जंगल में बाघ की तलाश कर रही हैं. बता दें, अफजल और अनस अल्मोड़ा से रानीखेत घूमने गए थे. वहां से वापसी में जब वह मोहान के पास पहुंचे तो अनस मोटरसाइकिल चला रहा था और अफजल पीछे बैठा हुआ था. इन पर बाघ ने हमला कर दिया, जिसमें वह अफजल को घसीटकर कर जंगल में ले गया, वहीं विभाग को सूचना देने के बाद विभाग ने सर्च ऑपरेशन चलाया और सर्च ऑपरेशन अभी भी लगातार जारी है.