जोशीमठ के सेलंग में निर्माणाधीन एक बिजली परियोजना के निर्माण में लगी कंपनी एचसीसी के सुपरवाईजर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है घटना शनिवार देर रात की है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।कोतवाल विजय भारती ने बताया कि शनिवार की देर रात लगभग ढाई बजे एचसीसी के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी केबी सिंह ने पुलिस को फोन पर बताया कि उनके एक कर्मचारी ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कंपनी व सीआईएसएफ के लोगों की मदद से मृतक के कमरे का दरवाजा तोडा। जहां पर मृतक का शव पंखें से लटका हुआ मिला।