प्रदेश के उच्च शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने ब्लाक मुख्यालय खिर्सू में निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को बेहतर गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की सुगम व्यवस्था की जाए। इस दौरान उन्होंने ब्लॉक को जाने वाले मुख्य मार्ग पर लग रहे टाइल्स का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के बाद मंत्री डा. रावत ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की। इस अवसर पर अध्यक्ष राज्य सहकारी संघ मातबर सिंह रावत, ब्लॉक प्रमुख एकेश्वर नीरज पाथरी, लखपत भंडारी, शिव सिंह, सुरेंद्र सिंह, हेमंत सिंह और मनबर सिंह आदि मौजूद रहे।