पूरे देश में इस जानलेवा वायरस के फैलने से हाहाकार मचा हुआ है। तमाम सावधानियों के बाद भी यह वायरस तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। अगर हम बात करें उत्तराखंड की तो प्रदेश में भी यह वायरस बेकाबू हो रखा है और आए दिन उत्तराखंड में कोरोना के केसों में बढ़ोतरी हो रही है जो कि बेहद चिंताजनक है। मगर गौर करने वाली बात यह भी है कि प्रदेश में रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ रहा है।
इसका मतलब है कि कई संक्रमित ऐसे हैं जो सुरक्षित अपने परिवार के पास स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। ऐसे में आज हम आपको उन आंकड़ों से अवगत कराने वाले हैं जिन्होंने कोरोना को मात दे दी है और सकुशल इस वायरस को हराकर जंग जीत गए हैं और वापस लौट आए हैं। उत्तराखंड में स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है जो कि एक पॉजिटिव खबर है।