प्रदेश में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह सांकेतिक उपवास पर बैठे हैं । कांग्रेस मुख्यालय,राजीव भवन में प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की भाजपा सरकार इस कोविड 19 महामारी के दौरान प्रदेशवासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में पूरी तरह विफल साबित हुई है।
सांकेतिक उपवास में पूर्व विधायक राजकुमार, देहरादून महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा , परवादून अध्यक्ष गौरव चौधरी,पछवादून अध्यक्ष संजय किशोर व अन्य काँग्रेसजन सम्मिलित हुए।।