Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 11 Dec 2021 5:12 pm IST


उत्तरायणी मेले के लिए किए जा रहे हैं सुरक्षा इंतजाम


बागेश्वर: उत्तरायणी मेले में इस बार सुरक्षा व्यवस्था चॉक चौबंद रहेगी। इसके लिए जिलाधिकारी अनटाइड फंड से नौ लाख रुपये जारी किए हैं। इस राशि से नगर के विभिन्न इलाकों में 18 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। मेले को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। डीएम ने बताया कि राजस्व परिषद के परिषदादेश के तहत आपदाओं से निपटने, चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने खाद्य एवं आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराने, राहत व बचाव कार्य करने व मरम्मत कार्य कराये जाने संबंधी मदों के साथ ही जनहित के अन्य कार्यों में व्यय किये जाने हेतु अनटाइड फंड मद में आवंटित धनराशि दो करोड़ 69 लाख की धनराशि है। इसके सापेक्ष मेले की सुरक्षा के लिए राशि दी गई है।