Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 20 Jul 2022 4:15 pm IST


इलेक्ट्रिक मोटर रिवाइंडिंग के प्रशिक्षण का समापन


चंपावत : आरसेटी की ओर से चलाए गए एक माह के इलेक्ट्रिक मोटर रिवाइंडिंग व रिपेयर सर्विसेज के प्रशिक्षण का समापन हुआ। इस दौरान सौरभ ढेक, दीपक कुमार और ललित मोहन सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थी चुने गए। सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए। आरसेटी सभागार में बुधवार को इलेक्ट्रिक मोटर रिवाइंडिंग व रिपेयर सर्विसेज के प्रशिक्षण का समापन किया गया। मुख्य अतिथि आरसेटी के निदेशक आरपी टम्टा ने कहा कि एक माह के दौरान मिली जानकारी से युवाओं को स्वरोजगार पाने में मदद मिल सकेगी। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से आत्मनिर्भर बनने के लिए स्वरोजगार अपनाने को कहा। कहा कि सभी प्रशिक्षार्थियों को आरसेटी दो साल तक मार्गदर्शन और सहयोग देगा। युवाओं को बैंकिंग, समय प्रबंधन आदि की उपयोगिता के बारे में बताया गया। आरसेटी के फैकल्टी प्रकाश चंद्र, विजय सिंह लडवाल, राजेश पंत, छवि दत्त पांडेय आदि ने सहयोग दिया। मास्टर ट्रेनर गणेश दत्त जोशी और आफाक हुसैन ने प्रशिक्षण दिया। सभी 39 प्रशिक्षणार्थियों को इलेक्ट्रिशियन किट भी बांटी गई।