Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 23 Apr 2022 7:30 am IST


मतांतरण पर बने कठोर कानून, घर वापसी को मिले प्रोत्साहन


रुड़की: जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि महाराज ने कहा कि देश में मतांतरण पर कठोर कानून बनाने और उसका सख्ती से पालन कराए जाने की आवश्यकता है। साथ ही घर वापसी को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। कहा कि देश में जिस तरह का वातावरण बनाने की कोशिश की जा रही है, उससे सख्ती से निपटा जाना चाहिए। सनातनियों को चाहिए कि धर्म की रक्षा के लिए खुद को मजबूत बनाए और आर्थिक एवं अपने सामाजिक ढांचे को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली जा रहे हैं। डाडा जलालपुर समेत देश के विभिन्न हिस्सों में हाल की घटनाओं को लेकर वह गृह मंत्री से चर्चा करेंगे।