Read in App

Rajesh Sharma
• Sun, 1 Aug 2021 8:16 am IST


नैनीताल बैंक का शताब्दी समारोह मनाया


हरिद्वार। दि नैनीताल बैंक लिमिटेड के 100वें स्थापना दिवस के अवसर पर चेतन ज्योति आश्रम स्थित बैंक शाखा में  शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि ग्राहकों के साथ बेहतर व्यवहार व त्वरित बैंकिंग सेवा ही बैंक की असली पहचान होती है। नैनीताल बैंक लि. देश का एकमात्र ऐसा बैंक है। जिसकी स्थापना उत्तराखण्ड के नैनीताल जनपद में हुई थी। आज देश के पंाच राज्यों में नैनीताल बैंक की 162 शाखाएं कार्यरत है।ं जिससे साबित होता है कि नैनीताल बैंक लि. ने ग्राहकों के साथ अपना बेहतर रिश्ता स्थापित करते हुए उन्हें अपनी आधुनिक बैंकिंग सेवा से संतुष्ट किया है।  उन्होंने कहा कि नैनीताल बैंक लि. के सभी अधिकारी व कर्मचारी पूर्ण निष्ठा व लगन से भारत रत्न पं. गोंविद बल्लभ पंत के सपनों को साकार करने में जुटे हैं। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक दलवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि नैनीताल बैंक लि. की स्थापना आजादी से पूर्व 31 जुलाई 1922 को भारत रत्न पं.गोंविद बल्लभ पंत ने की थी। बैंक की स्थापना का मुख्य उद्देश्य सुदूर पर्वतीय क्षेत्रों तक आम जनमानस को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराना था। उसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए नैनीताल बैंक लि.निरन्तर उन्नति की ओर अग्रसर है। आज बैंक लगभग 11 हजार करोड़ का व्यापार कर रहा है। शिक्षाविद् हरीश भदूला ने कहा कि नैनीताल बैंक लि.के कर्मचारी व अधिकारियों का व्यवहार प्रत्येक उपभोक्ता के साथ सराहनीय रहता है। बैंक कर्मी गौरव छाबड़ा, स्वाति राजपूत, शिवानी रावत, सुखदेव, राजकुमार ने आये हुए गणमान्यजनों व खाताधारकों का स्वागत किया। इस अवसर पर पार्षद विनित जौली, अनिल वशिष्ठ, व्यापार मण्डल के शहर कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता, मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा, हरीश भदूला, पार्थ सारथी, सुबोध पाल, दिव्यम यादव, संदीप रस्तौगी, राजेन्द्र प्रसाद, राजू, आरती रस्तौगी, रीमा रस्तौगी, सुबोध पाल, अनिल जोशी, संदीप गोस्वामी, अनुपम त्यागी, विशाल गुप्ता, दिनेश शर्मा समेत अनेक गणमान्यजन व खाताधारक उपस्थित रहे।