एलन मस्क ने ट्विटर से मिली 90 मिलियन डॉलर की फीस में से अधिकांश वसूलने के लिए प्रतिष्ठित लॉ फर्म वाचटेल, लिप्टन, रोसेन एंड काट्ज पर मुकदमा दायर किया है। लॉ फर्म की ओर से यह फीस मस्क की ओर से 44 अरब डॉलर में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट का अधिग्रहण करने के दौरान ली गई।
ट्विटर का स्वामित्व रखने वाली मस्क की कंपनी एक्स कॉर्प की ओर से यह शिकायत बुधवार को सैन फ्रांसिस्को में कैलिफोर्निया सुपीरियर कोर्ट में दर्ज की गई। मस्क ने वाचटेल पर आरोप लगाया कि लॉ फर्म ने 27 अक्टूबर 2022 को सोशल मीडिया कंपनी के अधिग्रहण से पहले उसके तत्कालीन अधिकारियों से भारी वसूली की, जो चाहते थे कि मस्क को रुकने करने के लिए मजबूर किया जाए।दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जो टेस्ला इंक और स्पेसएक्स भी चलाते हैं ने 90 मिलियन डॉलर के भुगतान को "अनुचित" कहा और बताया कि वाचटेल ने एक दूसरे डेलावेयर मुकदमे पर अपने कुछ महीनों के काम के लिए एक तिहाई से भी कम राशि का बिल दिया था।