ऋषिकेश में अंकिता भंडारी हत्या मामले में आर्यन छात्र संगठन मुखर हो गई है। शुक्रवार देर शाम संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में शोक सभा आयोजित की। मृतक आत्मा की शांति के लिए कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की।
इस मौके पर संगठन के गौरव भंडारी ने कहा कि अंकिता भंडारी के साथ हुई घटना ने न सिर्फ मानवता को शर्मशार किया है, बल्कि देवभूमि उत्तराखंड के शांत माहौल व पवित्रता को शर्मसार किया है। उन्होंने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग उठाई। शोक सभा में जिलाध्यक्ष कमल कोरंगा, उज्जवल जोशी, गौरव, भुवन भंडारी, संजू, रजत मेहरा, निशांत, भास्कर गोस्वामी, बलवंत नेगी, चिराग जोशी, नंदन सिंह, पुनीत सिंह चौहान, विशाल बिष्ट, कपिल, हरीश भैसोड़ा आदि रहे।