Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 10 Aug 2022 10:30 pm IST


भारतीय सेना ने लिया बदला, आतंकी लतीफ अब्दुल्लाह समेत 3 को किया ढेर


श्रीनगर: भारतीय सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के बडगाम में बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर कर दया है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने राहुल भट और अमरीन भट के हत्यारे आतंकी लतीफ राथर अब्दुल्लाह  को मार गिराया है। कश्मीर के एडीजीपी ने बताया कि बडगाम एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने छुपे हुए सभी तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। आतंकियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किये गये हैं। इससे पहले पुलिस के एक प्रवक्ता ने बुधवार सुबह बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले में खानसाहिब इलाके के वाटरहेल में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद वहां घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया।