Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 4 Mar 2023 11:07 am IST


श्रमिक बच्चों की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति पाने को यहां करें आवेदन, अंतिम तिथि 31 मार्च


भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों के लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड श्रम विभाग में पंजीकृत असंगठित क्षेत्र के श्रमिक अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति ले सकते हैं. योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से लेकर 8 तक के पढ़ने वाले श्रमिकों के बच्चों को छात्रवृत्ति के तौर पर ₹1800 जबकि कक्षा 9 से लेकर 10 तक के बच्चों के लिए 2400, कक्षा 11 से लेकर 12 तक के बच्चों के लिए तीन हजार रुपए जबकि ग्रेजुएशन और पीजी करने वाले बच्चों को दस हजार रुपए वार्षिक छात्रवृत्ति मिलेगी.ऑफिस में आकर करना होगा आवेदन: जिला श्रम अधिकारी पूनम कांडपाल ने बताया कि भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रम विभाग के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति की योजना चल रही है. जहां श्रमिक इसका लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि योजना नवंबर 2022 से चल रही है, जो 31 मार्च को समाप्त हो जाएगी. श्रमिक अपने बच्चों के छात्रवृत्ति के आवेदन के लिए श्रमिक पंजीकरण कार्ड के साथ बच्चों के स्कूली शिक्षा का सत्यापन और एफिडेविट के माध्यम से श्रम विभाग कार्यालय में आकर आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए कार्यालय में आकर आवेदन करना होगा.