DevBhoomi Insider Desk • Fri, 17 Mar 2023 3:09 pm IST
जी20 सम्मेलन के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कसी कमर, मेहमानों के लिए बनाया ये प्लान
ऋषिकेश में दो कार्यक्रमों के साथ ही अब जी-20 का तीसरा कार्यक्रम रामनगर में होगा. केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. जी-20 समिट के तहत दो के बजाय तीन वर्किंग ग्रुप की बैठक उत्तराखंड में होगी. पहली बैठक 26 से 28 मार्च के बीच रामनगर में होगी. यहां जी20 चीफ साइंस एडवाइजर राउंड टेबल कार्यक्रम होगा. इसमें 70 विदेशी और 30 भारतीय प्रतिनिधि शामिल होंगे.आयोजन की तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं सम्मेलन में कई वीआईआईपी को आना है तो रामनगर में होने वाले जी-20 समिट को लेकर ट्रैफिक को लेकर किसी को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े, यातायात पुलिस ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मेहमानों की सुरक्षा के लिए एक्स्ट्रा फोर्स बुलाई गई है. साथ ही जगह-जगह स्लाइडिंग बैरियर लगाए गए हैं. विदेशी मेहमानों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए उधम सिंह नगर पुलिस कार्यालय में जी-20 सेल का गठन किया है.