हरिद्वार । राजनीतिक प्रतिबद्धताओं को भूल कर एक दूसरे से गले मिलते हुए नगर निगम की बोर्ड बैठक में भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों द्वारा उषा ब्रेको कंपनी की लीज 30 साल बढ़ाए जाने का मामला अभी तक शांत नहीं हो रहा है भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही पार्षद इस मुद्दे पर जनता के निशाने पर आ गए हैं तमाम तरह के आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं इस बहुचर्चित मामले में अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी तंग कसा है। अपने फेसबुक वॉल पर हरीश रावत ने लिखा है कि उनको एक सपना आया उन्होंने देखा कि हरिद्वार में कद्दू कटा और सबको बंटा,
दरअसल 15 मई को नगर निगम बोर्ड की बैठक में कंपनी की लीज 30 साल बढ़ा दी है। हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लिखा है कि रात को मैंने एक सपना देखा, एक बावला सा व्यक्ति हाथ में अखबार लेकर चिल्ला रहा है हरिद्वार में कद्दू कटा और सबको बंटा, इतना ही नहीं हरीश रावत ने आगे लिखा कि पुराने खिलाड़ी को ही 30 साल की लीज दे दी। चेयरमैन भी आए मेयर भी आई, किराया बढ़ाने की अनुमति दी लेकिन लीज किसी ने 10 साल करने की हिम्मत नहीं दिखाई, धन्य है सब इस खेल के कलाकार आखिर में हरीश रावत ने लिखा कि जय मदन, शहर है मगन, हरीश रावत की पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और हरिद्वार में चर्चा का विषय बना हुआ है ,वहीं भाजपा और कांग्रेस के नेताओ के पेट में मरोड़ उठने के साथ पसीने भी छूटने लगे हैं।