Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 28 Feb 2023 5:30 am IST

मनोरंजन

अवॉर्ड शो में बेहद छोटी ड्रेस पहन कर पहुंचीं रश्मिका, रेड कार्पेट पर ही इस एक्टर को लगाया गले


लाखों दिलों पर राज करने वाली नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना ने भी जी सिने अवॉर्ड्स में शिरकत की थी। इस दौरान जब एक्ट्रेस रेड कार्पेट पर आईं  तो वहां मौजूद हर किसी के दिलों की धड़कन थम गई। दरअसल, उन्होंने इवेंट में बेहद बोल्ड ड्रेस कैरी की थी। रश्मिका ने काले रंग की बेहद शॉर्ट ड्रेस पहनी थी। अब रश्मिका की ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।


एक्ट्रेस ने स्टेज पर पैपराजी के सामने पोज़ दिए और तस्वीरें क्लिक कार्रवाई। हमेशा सिंपल लुक में रहने वाली रश्मिका मंदाना को इस बोल्ड अंदाज में देख लोग दंग रह गए। उनके इस लुक की हर तरफ चर्चा हो रही है।


बता दें कि अवॉर्ड नाइट में आलिया भट्ट, कियारा आडवानी समेत तमाम  अभिनेत्रियों ने शिरकत की थी, लेकिन रश्मिका मंदाना ने अपने लुक से सारी की सारी महफिल लूट ली।


एक्ट्रेस ने जी सिने अवॉर्ड्स में शामिल होने को लेकर अपने इंस्टाग्राम पर भी जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि उन्हें इस समारोह में अवॉर्ड मिला और उन्होंने परफॉर्म भी किया।


इवेंट में  रश्मिका मंदाना एक्टर बेलमकोंडा साई श्रीनिवास के साथ भी नजर आई। उन्होंने एक्टर को रेड कार्पेट पर ही गले लगा लिया। बता दें कि बेलमकोंडा साई श्रीनिवास तेलुगू के जाने माने अभिनेता हैं।